ठंड के कारण मुखिया के बड़े भाई की मौत
फोटो फाइल संख्या 20 कुजू बी: मृतक सहदेव रविदास कुजू.तोपा मुखिया महादेव रविदास के बड़े भाई की मौत गुरुवार को ठंड लगने से हो गयी. पुलिस ने गुरुवार की सुबह शव को अंत्यपरीक्षण के लिए हजारीबाग भेज दिया. जानकारी के अनुसार, मुखिया महादेव रविदास के नि:शक्त बड़े भाई सहदेव रविदास बुधवार की शाम तोपा बस्ती […]
फोटो फाइल संख्या 20 कुजू बी: मृतक सहदेव रविदास कुजू.तोपा मुखिया महादेव रविदास के बड़े भाई की मौत गुरुवार को ठंड लगने से हो गयी. पुलिस ने गुरुवार की सुबह शव को अंत्यपरीक्षण के लिए हजारीबाग भेज दिया. जानकारी के अनुसार, मुखिया महादेव रविदास के नि:शक्त बड़े भाई सहदेव रविदास बुधवार की शाम तोपा बस्ती स्थित अपने घर से निकले थे. श्री रविदास देर रात तक नहीं लौटे. इसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला. कुजू पुलिस सूचना पाकर अहले सुबह सहदेव का शव तोपा स्थित एमएन भूमिगत खदान के समीप हॉलेज घर के पास से बरामद किया. बताया जाता है कि रात में ठंड रहने के कारण उनकी मौत हो गयी.