120 बच्चों की जांच की गयी

रोटरी क्लब का दंत जांच शिविरफोटो फाइल 20आर-दांतों की जांच करते चिकित्सकरामगढ़. महादेव टांड़ स्थित रोट्रेक्ट वाटिका विद्यालय में रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़ के तत्वावधान में नि:शुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया. दंत चिकित्सक डॉ आलो रतन चौधरी ने विद्यालय के 120 बच्चों की दांतों की जांच की. मौके पर रोटरी क्लब ऑफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 9:02 PM

रोटरी क्लब का दंत जांच शिविरफोटो फाइल 20आर-दांतों की जांच करते चिकित्सकरामगढ़. महादेव टांड़ स्थित रोट्रेक्ट वाटिका विद्यालय में रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़ के तत्वावधान में नि:शुल्क दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया. दंत चिकित्सक डॉ आलो रतन चौधरी ने विद्यालय के 120 बच्चों की दांतों की जांच की. मौके पर रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़ के अध्यक्ष सुरेश बगडि़या, कमलेश्वर सिंह, डॉ रजनी गुप्ता, संजय अग्रवाल, अरुण राय, संजीव सिंह संजू, चंदा बगडि़या, शत्रुघ्न आदि मौजूद थे.