profilePicture

लीड) प्रदूषण के विरोध में महिलाओं ने किया रोड जाम

फोटो फाइल 20आर-एल-रोड जाम करती महिलाएं.रामगढ़.महतो टोला मरार की महिलाएं व बच्चों ने गुरुवार को सड़क सहित आसपास की फैक्टरियों से निकलनेवाले प्रदूषण के विरोध में इफिको बाइ पास रोड को जाम कर दिया. महिलाओं का कहना था कि सड़क व फैक्टरियों से निकलने वाले प्रदूषण ने ग्रामीणों का जीना बेहाल कर दिया है. सांस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 9:02 PM

फोटो फाइल 20आर-एल-रोड जाम करती महिलाएं.रामगढ़.महतो टोला मरार की महिलाएं व बच्चों ने गुरुवार को सड़क सहित आसपास की फैक्टरियों से निकलनेवाले प्रदूषण के विरोध में इफिको बाइ पास रोड को जाम कर दिया. महिलाओं का कहना था कि सड़क व फैक्टरियों से निकलने वाले प्रदूषण ने ग्रामीणों का जीना बेहाल कर दिया है. सांस की बीमारी से लोग परेशान हैं. बिहार फाउंड्री फैक्टरी से पर्यावरण की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. कहा कि एक वर्ष पूर्व रियाडा ने इस सड़क को बनाने की प्रक्रिया शुरू की थी. इसमें रियाडा ने 18 मार्च 2013 तक पूरा करने की बात कही थी. सड़क निर्माण के क्रम में 15 दिन तक पानी का छिड़काव किया गया. इसके बाद सड़क नहीं बना और पानी का छिड़काव भी नहीं किया गया. जाम लग गया : सड़क जाम करने से इफिको मार्ग पर दोनों ओर जाम लग गया. समाचार लिखे जाने तक महिलाओं ने रोड को जाम कर रखा था. मौके पर सुषमा सिन्हा, कौशल्या देवी, पुष्पा देवी, लीला देवी, मीना देवी, सुगवा देवी, उर्मिला देवी, माखो देवी, आशा देवी, रुदनी देवी, एम देवी, मिनौती देवी, सोनामनी देवी, चित्रलेखा देवी, पालको देवी, बुल्लू हाजरा, सावित्री देवी, गुडि़या देवी, सुनीता देवी आदि शामिल थीं.

Next Article

Exit mobile version