जुबिली कॉलेज का शानदार प्रदर्शन

20बीएचयू-2-टीम के सफल खिलाड़ी.अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगितापवन शर्मा का चयन अंतर विवि खेलकूद के लिएभुरकुंडा. बोकारो में आयोजित अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में जुबिली कॉलेज भुरकुंडा के खिलाडि़यों ने शानदार सफलता प्राप्त की है. पवन शर्मा ने शॉटपुट व डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल प्राप्त किया. पवन का चयन अंतर विश्वविद्यालय खेलकूद के लिए हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 9:02 PM

20बीएचयू-2-टीम के सफल खिलाड़ी.अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगितापवन शर्मा का चयन अंतर विवि खेलकूद के लिएभुरकुंडा. बोकारो में आयोजित अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में जुबिली कॉलेज भुरकुंडा के खिलाडि़यों ने शानदार सफलता प्राप्त की है. पवन शर्मा ने शॉटपुट व डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल प्राप्त किया. पवन का चयन अंतर विश्वविद्यालय खेलकूद के लिए हुआ है. लंबी कूद में कवि मुंडा ने दूसरा, आनंद तिग्गा ने 400 मी दौड़ में तीसरा, शांता कुमारी ने पांच हजार मी वॉकिंग रेस में दूसरा, खुशबू कुमारी ने शॉटपुट में दूसरा स्थान प्राप्त किया. खेल प्रशिक्षक ने बताया कि बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में पवन शर्मा विभावि का प्रतिनिधित्व करेंगे. कॉलेज लौटने पर खिलाडि़यों को प्राचार्य आरके दास समेत आइबी चतुर्वेदी, एसएस पांडेय, यूएस पांडेय, मनोज कुमार, शंभु कुमार, देव प्रकाश कुमार ने बधाई दी.