कोलियरी व गांवों को बचाने के लिए रमेंद्र का साथ दें
20बीएचयू-11-जनसंपर्क करते कार्यकर्ता.टिपला में जनसंपर्क.उरीमारी.कोलियरी व गांवों को उजड़ने से बचाने के लिए बड़कागांव के सीपीआइ प्रत्याशी रमेंद्र कुमार का साथ देने की अपील कार्यकर्ताओं ने सयाल के टिपला रेलवे साइडिंग के विभिन्न मुहल्लों में जनसंपर्क के दौरान की. जनसंपर्क में शामिल कार्यकर्ताओं ने कहा कि बरका-सयाल क्षेत्र को अतिक्रमण के समय उजड़ने से बचाने […]
20बीएचयू-11-जनसंपर्क करते कार्यकर्ता.टिपला में जनसंपर्क.उरीमारी.कोलियरी व गांवों को उजड़ने से बचाने के लिए बड़कागांव के सीपीआइ प्रत्याशी रमेंद्र कुमार का साथ देने की अपील कार्यकर्ताओं ने सयाल के टिपला रेलवे साइडिंग के विभिन्न मुहल्लों में जनसंपर्क के दौरान की. जनसंपर्क में शामिल कार्यकर्ताओं ने कहा कि बरका-सयाल क्षेत्र को अतिक्रमण के समय उजड़ने से बचाने के लिए रमेंद्र कुमार ने एक बड़ी पहल की. इसके फलस्वरूप ही कोयलांचल उजड़ने से बच सका. अब बड़कागांव व केरेडारी प्रखंड के गांवों में खदान व कारखाने खुलने जा रहे हैं. ऐसे में वहां के गांवों के उजड़ने का भी खतरा मंडरा रहा है. इसे रोकने के लिए रमेंद्र कुमार की मजबूत नेतृत्व प्रदान करने में सक्षम हैं. दौरे में सुधीर प्रसाद, सिकंदर अली, आफताब आलम, चतुर्भुज प्रसाद, मो शमसुद्दीन, महेंद्र साव, मो सइद, राम इकबाल साव, जयंती लाल, विजय साव, रामचरित्र सिंह, तबरेज आदि शामिल थे.