जनता की आवाज मजबूती से उठायेंगे : रमेंद्र

भुरकुंडा व उरीमारी कोयलांचल में चला जन संपर्क अभियान.भुरकुंडा/उरीमारी.बड़कागांव विस क्षेत्र से सीपीआइ प्रत्याशी रमेंद्र कुमार के पक्ष में शुक्रवार को कोयलांचल के विभिन्न क्षेत्रों जनसंपर्क अभियान चलाया गया. सीपीआइ नेता लखेंद्र राय ने कहा कि रमेंद्र कुमार मजदूरों के हक में लड़ते रहे हैं. कोयलांचल को अतिक्रमण के समय बचाने का काम किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 7:02 PM

भुरकुंडा व उरीमारी कोयलांचल में चला जन संपर्क अभियान.भुरकुंडा/उरीमारी.बड़कागांव विस क्षेत्र से सीपीआइ प्रत्याशी रमेंद्र कुमार के पक्ष में शुक्रवार को कोयलांचल के विभिन्न क्षेत्रों जनसंपर्क अभियान चलाया गया. सीपीआइ नेता लखेंद्र राय ने कहा कि रमेंद्र कुमार मजदूरों के हक में लड़ते रहे हैं. कोयलांचल को अतिक्रमण के समय बचाने का काम किया है. अब क्षेत्र की जनता के सामने मौका है कि उन्हें अपना प्रतिनिधि चुनने का काम बढ़-चढ़ कर करे. जनसंपर्क में विनोद नायक, मनोज कुमार अकेला, छोटेलाल नायक, विनोद पासवान, कारू करमाली, सुरेंद्र भुइयां, हरविंदर सिंह, अविनाश गुप्ता, उत्तम राम, प्रदीप साव, गजेंद्र लाल, उपेंद्र शर्मा, मनोज गौड़, आदर्श गुप्ता, श्रीनिवास अग्रवाल, सुनील सिंह, अरविंद राम, सन्नी राम, शशि करमाली आदि शामिल थे. इधर, उरीमारी के पोटंगा, भुरकुंडवा, चेक पोस्ट क्षेत्र में प्रत्याशी रमेंद्र कुमार ने जनसंपर्क अभियान चलाया. श्री कुमार ने कहा कि हमें अपना प्रतिनिधि बनायें. हम आपके भरोसे पर खरा उतरेंगे. आपकी आवाज को विधानसभा में मजबूती के साथ उठाने का काम करेंगे. जन संपर्क में विंध्याचल बेदिया, धर्मदेव करमाली, झरी करमाली, राजकुमार सिंह, जयनारायण बेदिया, तजमुल हुसैन, रामरतन राम आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version