अवसर मिला, तो क्षेत्र का विकास करूंगा
कुजू.नौजवान संघर्ष मोरचा के प्रत्याशी कपिलदेव महतो ने शुक्रवार को करमा क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने क्षेत्र के बरमसिया, सुगिया, उखरबेड़वा, बड़की डुंडी, छोटकी डुंडी, चमारी डेरा, रतवे आदि क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से कपिलदेव को विजयी बनाने के संकल्प लेने को कहा. जन संपर्क अभियान में परमेश्वर महतो, सुरेश राम, दीपक महतो, सुंदरलाल […]
कुजू.नौजवान संघर्ष मोरचा के प्रत्याशी कपिलदेव महतो ने शुक्रवार को करमा क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने क्षेत्र के बरमसिया, सुगिया, उखरबेड़वा, बड़की डुंडी, छोटकी डुंडी, चमारी डेरा, रतवे आदि क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से कपिलदेव को विजयी बनाने के संकल्प लेने को कहा. जन संपर्क अभियान में परमेश्वर महतो, सुरेश राम, दीपक महतो, सुंदरलाल महतो, राजेश कुमार, रंजीत गंझू, राजू कुमार, दिवाकर महतो आदि शामिल थे.