झामुमो प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क
गोला.जिप अध्यक्ष शांति सोरेन ने शुक्रवार को गोला प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने बरियातू, सेरेंगातु, टोनागातू, रायपुरा, साड़म, कामता, गोला, कोइया सहित कई गांवों में जनसंपर्क किया. उन्होंने लोगों से मिल कर झामुमो प्रत्याशी विनोद किस्कू के पक्ष में वोट देने की अपील की. मौके पर काली प्रसाद चक्रवर्ती, मो आलम, […]
गोला.जिप अध्यक्ष शांति सोरेन ने शुक्रवार को गोला प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने बरियातू, सेरेंगातु, टोनागातू, रायपुरा, साड़म, कामता, गोला, कोइया सहित कई गांवों में जनसंपर्क किया. उन्होंने लोगों से मिल कर झामुमो प्रत्याशी विनोद किस्कू के पक्ष में वोट देने की अपील की. मौके पर काली प्रसाद चक्रवर्ती, मो आलम, सोमरी देवी आदि मौजूद थे.