अब जनता झांसे में नहीं आयेगी : जयप्रकाश भाई
गिद्दी(हजारीबाग) : झारखंड के मंत्री सह झामुमो प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल ने शुक्रवार को डाड़ी प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान कनकी, होसिर, पुरनाडीह सहित कई गांवों में नुक्कड़ सभा की गयी. कनकी गांव में आयोजित सभा में झामुमो प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि झारखंड में अधिक वर्षों तक […]
गिद्दी(हजारीबाग) : झारखंड के मंत्री सह झामुमो प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल ने शुक्रवार को डाड़ी प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान कनकी, होसिर, पुरनाडीह सहित कई गांवों में नुक्कड़ सभा की गयी.
कनकी गांव में आयोजित सभा में झामुमो प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि झारखंड में अधिक वर्षों तक भाजपा का ही शासन रहा है. इसके बाद भी राज्य में विकास कार्य नहीं हुए. जनता अब जागरूक हो गयी है. अब वह किसी के झांसे में नहीं आयेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में जो कार्य 14 वर्षों में नहीं हुआ, वह हेमंत सोरेन के नेतृत्ववाली सरकार ने 14 माह में करल दिखाया.
उन्होंने विकास के नाम पर लोगों से वोट मांगा. मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष लखनलाल महतो, कुमेश्वर महतो, राजेश बेदिया, प्रीतलाल महतो, सेवालाल महतो, सुजीत महतो, नकुल महतो, सुरेश महतो, राजेश टुडू, सहदेव साव, मेहीलाल महतो, सुरेंद्र महतो, नारायण महतो, अताउल्लाह आदि उपस्थित थे.