विकास के नाम पर केवल शिलान्यास : मांझी

फोटो 21गिद्दी5-जनसंपर्क करते मासस प्रत्याशी मासस ने जनसंपर्क अभियान चलाया गिद्दी(हजारीबाग).मासस प्रत्याशी आरडी मांझी ने शुक्रवार को डाड़ी प्रखंड के पोटममोढ़ा, केंदियाटोला, मिश्राइनमोढ़ा सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान पोटममोढ़ा में आयोजित नुक्कड़ सभा में मासस प्रत्याशी आरडी मांझी ने कहा कि मांडू झारखंड प्रदेश का सबसे पिछडे़ विधानसभा क्षेत्रों में एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 9:02 PM

फोटो 21गिद्दी5-जनसंपर्क करते मासस प्रत्याशी मासस ने जनसंपर्क अभियान चलाया गिद्दी(हजारीबाग).मासस प्रत्याशी आरडी मांझी ने शुक्रवार को डाड़ी प्रखंड के पोटममोढ़ा, केंदियाटोला, मिश्राइनमोढ़ा सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान पोटममोढ़ा में आयोजित नुक्कड़ सभा में मासस प्रत्याशी आरडी मांझी ने कहा कि मांडू झारखंड प्रदेश का सबसे पिछडे़ विधानसभा क्षेत्रों में एक है. मांडू विधानसभा क्षेत्र में जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य नहीं हुआ है. विकास के नाम पर सिर्फ शिलान्यास हुआ है. क्षेत्र की अधिकांश जनता बुनियादी समस्याओं से परेशान है. क्षेत्र की जनता उन्हें विजयी बनाती है, तो इन समस्याओं को दूर करना हमारी प्राथमिकता रहेगी. मौके पर देवचंद महतो, सैनाथ गंझू, राजेंद्र गोप, शहीद अंसारी, सुंदरलाल बेदिया, महावीर बेदिया, फागू बेदिया, रमेश बेदिया, रामकिशुन बेदिया, सिंधू बेदिया, मुकेश बेदिया, लक्ष्मण बेदिया, अमित कुमार, जगदीश कुमार, गंगा बेदिया, रामू कुमार, सुकेश, वासुदेव कुमार, दयाल कुमार, गोविंद, कुलदीप कुमार, प्रेम कुमार, मदन, अजय, अरुण, सुरेंद्र बेदिया, बाबूलाल बेदिया, कार्तिक बेदिया आदि उपस्थित थे.