निर्मला के लिए बहनों में किया जन संपर्क
21बीएचयू-3-जनसंपर्क करती निर्मला देवी की बहनें.भदानीनगर.कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला देवी को जिताने के लिए उनकी बहन सविता देवी व बबली देवी भी चुनावी समर में कूद पड़ी हैं. सविता ने शुक्रवार को पतरातू प्रखंड के रसदा, लबगा, गेगदा, लेम, बीचा, किन्नी, आरासाह आदि गांवों में डोर टू डोर जाकर ग्रामीणों से निर्मला देवी के पक्ष में […]
21बीएचयू-3-जनसंपर्क करती निर्मला देवी की बहनें.भदानीनगर.कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला देवी को जिताने के लिए उनकी बहन सविता देवी व बबली देवी भी चुनावी समर में कूद पड़ी हैं. सविता ने शुक्रवार को पतरातू प्रखंड के रसदा, लबगा, गेगदा, लेम, बीचा, किन्नी, आरासाह आदि गांवों में डोर टू डोर जाकर ग्रामीणों से निर्मला देवी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. सविता ने कहा कि मेरे बहनोई योगेंद्र साव निर्दोष हैं. वे एक साजिश के तहत जेल में बंद हैं. चुनाव में जनता उनका साथ जरूर देगी. जनसंपर्क में जिला महामंत्री रेखा सिंह, अनिता देवी, अशोक साव, कमलेश कुमार आदि शामिल थे.