बिना भुगतान मरम्मत कार्य पर रोक लगायी

21बीएचयू-6-फैक्टरी गेट पर जुटे मजदूर.भदानीनगर.आइएजी फैक्टरी के नोटिस बोर्ड में फैक्टरी के कोल रिपेयर कार्य शुरू कराने की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को मजदूर फैक्टरी गेट पहुंचे. मजदूरों का कहना था कि जब तक बिना शर्त दो माह का वेतन व तृतीय वार्ता नहीं हो जाती है, तब तक फैक्टरी में कोई भी गतिविधि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 9:02 PM

21बीएचयू-6-फैक्टरी गेट पर जुटे मजदूर.भदानीनगर.आइएजी फैक्टरी के नोटिस बोर्ड में फैक्टरी के कोल रिपेयर कार्य शुरू कराने की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को मजदूर फैक्टरी गेट पहुंचे. मजदूरों का कहना था कि जब तक बिना शर्त दो माह का वेतन व तृतीय वार्ता नहीं हो जाती है, तब तक फैक्टरी में कोई भी गतिविधि नहीं होने दी जायेगी. बाद में फैक्टरी के कॉमर्शियल डायरेक्टर राकेश दोषी व नव नियुक्त महाप्रबंधक पीके हरिकृष्णन के साथ मजदूरों ने वार्ता की. वार्ता में मजदूरों की सारी समस्या सुनने के बाद फैक्टरी अधिकारियों ने इनकी बात को कंपनी मालिक विजय जोशी तक पहुंचाने की बात कही. मौके पर हरिशंकर दुबे, प्रभुनारायण ठाकुर, सुधीर वर्मा, देवानंद महतो, जोगा सिंह, एसके विद्यार्थी, रशीद, रमेश चौधरी, प्रभु महतो, पारसनाथ सहित इंडो असाही ग्लास मजदूर व एजेएसएस के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version