एक्सप्लोसिव इंचार्ज को मिली विदाई
भुरकुंडा. भुरकुंडा कोलियरी के माइन बी में एक्सप्लोसिव इंचार्ज बैजनाथ राय के सेवानिवृत्त होने पर शुक्रवार को यूनियन कार्यालय में सह कर्मियों ने उन्हें विदाई दी. मौके पर श्री राय ने कहा कि नौकरी काल में साथियों ने हमेशा सहयोग किया है. इससे बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती रही. मौके पर मनोज कुमार झा, […]
भुरकुंडा. भुरकुंडा कोलियरी के माइन बी में एक्सप्लोसिव इंचार्ज बैजनाथ राय के सेवानिवृत्त होने पर शुक्रवार को यूनियन कार्यालय में सह कर्मियों ने उन्हें विदाई दी. मौके पर श्री राय ने कहा कि नौकरी काल में साथियों ने हमेशा सहयोग किया है. इससे बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती रही. मौके पर मनोज कुमार झा, केश्वर राम, जगदीश प्रसाद, राम प्रसाद, लक्ष्मीनारायण प्रसाद, ललका करमाली, सधुवा उरांव, अशोक सिंह, रवि तुरी, एस रविदास आदि उपस्थित थे.