बीएलओ को दिया गया वोटर लिस्ट
21पीटीआर-इ में – बैठक में शामिल बीएलओ.पतरातू. प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को बीएलओ की बैठक हुई. बैठक में सभी बीएलओ को मतदाता परची व सूची का वितरण किया गया. जिसे सभी बीएलओ अपने-अपने बूथों की सूची के साथ मिलान करेंगे. जांच के बाद सत्यापित सूची कार्यालय में जमा की जायेगी. सूची में सभी बीएलओ को […]
21पीटीआर-इ में – बैठक में शामिल बीएलओ.पतरातू. प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को बीएलओ की बैठक हुई. बैठक में सभी बीएलओ को मतदाता परची व सूची का वितरण किया गया. जिसे सभी बीएलओ अपने-अपने बूथों की सूची के साथ मिलान करेंगे. जांच के बाद सत्यापित सूची कार्यालय में जमा की जायेगी. सूची में सभी बीएलओ को अपना मोबाइल नंबर भी अंकित करना है. सूची में त्रुटि पाये जाने पर उसका निपटारा विभागीय स्तर पर किया जायेगा. मौके पर जयपाल आडि़या, सुनील पांडेय, अरुण कुमार मिश्रा, अरुण जायसवाल, मंजु रविदास, जितेंद्र ठाकुर आदि उपस्थित थे.