साख समिति चुनाव के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित
बरकाकाना (नयानगर).सीसीएल कर्मचारी सहकारी साख समिति लिमिटेड नयानगर में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पतरातू डीएन पांडेय ने अंतिम सूची जारी कर दी है़ अब चुनाव मैदान में डटे सचिव पद में उदय प्रताप नारायण को हंस, खिरोधर महतो को तराजू, तुलेश्वर महतो को हवाई जहाज, मदन प्रसाद को गाय, महेंद्र कुमार राणा को प्रेशर कुकर, संजय […]
बरकाकाना (नयानगर).सीसीएल कर्मचारी सहकारी साख समिति लिमिटेड नयानगर में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पतरातू डीएन पांडेय ने अंतिम सूची जारी कर दी है़ अब चुनाव मैदान में डटे सचिव पद में उदय प्रताप नारायण को हंस, खिरोधर महतो को तराजू, तुलेश्वर महतो को हवाई जहाज, मदन प्रसाद को गाय, महेंद्र कुमार राणा को प्रेशर कुकर, संजय कुमार शर्मा को कुरसी, कोषाध्यक्ष में टुकु दास को नाव, संतोष कुमार आर को उगता सूरज, सरजू महतो को कार, हरिकांत सिंह को मछली, सामान्य सदस्य में अकबर हुसैन को चापानल, अनंत नाथ महतो को सेब, आरके मेहता को ताला चाबी, कन्हैया राम को गिलास, क्यूम खान को चश्मा, करमा उरांव को हिरण, कैलाश कुमार को कबूतर, कृष्ण कुमार महतो को मुरगा, पंकज कुमार को आम, भीम महतो को ढाल तलवार, भरत कुमार विश्वकर्मा को जग, मो क्यूम को टेलीफोन, मेघनाथ मुंडा को टोपी, मनोज बारा को तितली, रामलाल को लैंप, लोकेश्वर को सीढ़ी, हरिप्रसाद साव को खरगोश, महिला में चंदवा देवी को अलमीरा, मंजू देवी को अंगूर का गुच्छा, सोमरी देवी को कप प्लेट, सुलैना देवी को तोता, अनुसूचित जाति सदस्य कृष्ण को सिलाई मशीन, दीपक पासवान को छाता, प्रदीप राम को अंगूठी, बालदेव राम को थर्मस, राम स्वरूप रविदास को घड़ा, शिव कुमार पासवान को कुल्हाड़ी, अनुसूचित जनजाति में ग्यानन्द कुमार को कछुवा व आंनद उरांव को केतली छाप आवंटित किया गया है. चुनाव चिह्न मिलते ही प्रत्याशी प्रचार में जोरशोर से जुट गये हैं.