ओके….द्वारिका को दिये जीत के टिप्स
फोटो फाइल 21आर-यू-पार्टी के प्रदेश प्रभारी के साथ द्वारिका महतो.रामगढ़. मधु कोड़ा के जय भारत समानता पार्टी के प्रदेश प्रभारी निसार अहमद शुक्रवार को रामगढ़ पहुंचे. पार्टी प्रत्याशी द्वारिका प्रसाद महतो से नामांकन के बाबत जानकारी हासिल की. श्री अहमद ने पत्रकार वार्ता में कहा कि पार्टी प्रदेश के 24 विधानसभा में प्रत्याशी उतार रही […]
फोटो फाइल 21आर-यू-पार्टी के प्रदेश प्रभारी के साथ द्वारिका महतो.रामगढ़. मधु कोड़ा के जय भारत समानता पार्टी के प्रदेश प्रभारी निसार अहमद शुक्रवार को रामगढ़ पहुंचे. पार्टी प्रत्याशी द्वारिका प्रसाद महतो से नामांकन के बाबत जानकारी हासिल की. श्री अहमद ने पत्रकार वार्ता में कहा कि पार्टी प्रदेश के 24 विधानसभा में प्रत्याशी उतार रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष मधु कोड़ा के नेतृत्व में प्रदेश में 23 माह के कार्यकाल में विकास की मिसाल बनायी गयी. मौके पर जीत के टिप्स व जानकारी पार्टी प्रत्याशी द्वारिका प्रसाद को दी. मौके पर मुकेश कुमार महतो, दशरथ चौधरी, अरुण राज ओहदार, महेश निगम, मो उमर, प्रिंस जोन, हरिदास महतो, प्रेम महतो, सीपी सिह, योगेंद्र महतो, इब्राहिमुद्दीन आदि मौजूद थे.