सेविकाओं ने निकाली जागरूकता रैली
21 कुजू आई: रैली में शामिल लोग. मांडू. मांडू चट्टी पूर्वी के आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा शुक्रवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. यह रैली पर्यवेक्षिका वहीदा रहमान के नेतृत्व में निकाली गयी. मौके पर लोगों ने न नशे से न नोट से किस्मत बदलेगी वोट से आदि का नारा लगा कर लोगों को निर्भय होकर अपने […]
21 कुजू आई: रैली में शामिल लोग. मांडू. मांडू चट्टी पूर्वी के आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा शुक्रवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. यह रैली पर्यवेक्षिका वहीदा रहमान के नेतृत्व में निकाली गयी. मौके पर लोगों ने न नशे से न नोट से किस्मत बदलेगी वोट से आदि का नारा लगा कर लोगों को निर्भय होकर अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया. रैली आंगनबाड़ी केंद्र से निकल कर पोषक क्षेत्र का भ्रमण किया. मौके पर सेविका अफशाना बेगम, सहायिका सीमा प्रवीण, फरहा नाज तरन्नुम, आबिदा हेना, तबस्सुम आदि उपस्थित थे.