झामुमो की सदस्यता ग्रहण की
रजरप्पा : रजरप्पा प्रोजेक्ट के झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन कार्यालय में झामुमो मिलन समारोह का आयोजन किया गया. लारी पंचायत के मनीष करमाली, सिधु करमाली, अजय करमाली, सोम करमाली, दीपक, पंकज, सुभाष, सुरेश, विजय, दिलीप, गुलू, विशाल, संजय, छोटेलाल, नरेश नायक, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, महेश, पिंटू, आकाश आदि पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान झामुमो […]
रजरप्पा : रजरप्पा प्रोजेक्ट के झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन कार्यालय में झामुमो मिलन समारोह का आयोजन किया गया. लारी पंचायत के मनीष करमाली, सिधु करमाली, अजय करमाली, सोम करमाली, दीपक, पंकज, सुभाष, सुरेश, विजय, दिलीप, गुलू, विशाल, संजय, छोटेलाल, नरेश नायक, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, महेश, पिंटू, आकाश आदि पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान झामुमो नेता जे महतो, महेंद्र मिस्त्री, महावीर साव, सूरजलाल आदि उपस्थित थे.