profilePicture

आवासीय परिसर सफाई के लिए बनी कमेटी

21बीएचयू-7-बैठक में महाप्रबंधक व अन्य.नयानगर (बरकाकाना). केंद्रीय कर्मशाला सभागार भवन में महाप्रबंधक मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता व रणविजय विश्वकर्मा के नेतृत्व में आवासीय परिसर में स्वच्छता को ले कर बैठक आयोजित की गयी़ बैठक में सीसीएल आवासीय परिसर में साफ-सफाई अभियान में तेजी लाने पर चर्चा हुई. महाप्रबंधक श्री श्रीवास्तव ने कहा कि आवासीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 10:02 PM

21बीएचयू-7-बैठक में महाप्रबंधक व अन्य.नयानगर (बरकाकाना). केंद्रीय कर्मशाला सभागार भवन में महाप्रबंधक मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता व रणविजय विश्वकर्मा के नेतृत्व में आवासीय परिसर में स्वच्छता को ले कर बैठक आयोजित की गयी़ बैठक में सीसीएल आवासीय परिसर में साफ-सफाई अभियान में तेजी लाने पर चर्चा हुई. महाप्रबंधक श्री श्रीवास्तव ने कहा कि आवासीय परिसर में शिक्षित लोगों के रहने के बावजूद जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है़ पूरे परिसर की साफ-सफाई की जिम्मेवारी प्रत्येक मुहल्लावार लोगों को देने पर सहमति बनी. बैंक मुहल्ला कमेटी में भगवती प्रसाद, श्यामलाल शर्मा, एसएनए जाफरी, अनवर नवी, अनुज कुमार, चंद्रदीप गोप, तारा संघ मैदान के लिए सुबोध ठाकुर, खिरोधर महतो, अशोक कुमार गुप्ता, मुन्ना खुर्शीद, चंदन बेदिया, एसएन मिश्रा, मो कलीम, निराला संघ मैदान में जी मिश्रा, शंकर मिस्त्री, मनोज बारा, वकील कुम्हार, महाकांत मिश्रा, उमेश प्रसाद, बाबा संघ मैदान में रणविजय विश्वकर्मा, राजू कुमार गुप्ता, बैजनाथ शर्मा, रंजीत सिंह, रजनी झा, मंगल महतो, यूपीएन सिंह, अधिकारी आवासीय परिसर में वीवी फलगुनन पिल्लई, अजय कुमार, संजय सिंह, आलोक सिंह, श्वेता सिंह, पवन कुमारी, मधुबाला श्रीवास्तव, सुजाता सिन्हा, श्रीधरी पिल्लई, जया दयाल को जिम्मेवारी दी गयी. इसके आलावा कर्मशाला की रेणुका शर्मा, शैरूण निशा, अंजु कुमारी, मंजु कुमारी, पूनम देवी, रंजु देवी, विमला देवी, दुलारी देवी को भी नयानगर आवासीय परिसर स्वच्छता समिति में रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version