जदयू कार्यकर्ताओं ने किया दौरा
बलसगरा. महागंठबंधन के प्रत्याशी खीरू महतो को विजयी बनाने को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के बलसगरा, पटरंगी, कठरेहवा, रबोध, रोयांग, होन्हेमोढ़ा आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से तीर छाप में बटन दबा कर खीरू महतो को जिताने की अपील की. अभियान में प्रखंड अध्यक्ष संजय राम, पूर्व सरपंच तारो महतो, लोबिन […]
बलसगरा. महागंठबंधन के प्रत्याशी खीरू महतो को विजयी बनाने को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के बलसगरा, पटरंगी, कठरेहवा, रबोध, रोयांग, होन्हेमोढ़ा आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से तीर छाप में बटन दबा कर खीरू महतो को जिताने की अपील की. अभियान में प्रखंड अध्यक्ष संजय राम, पूर्व सरपंच तारो महतो, लोबिन करमाली, सुदर्शन मंडल, कमल गोप, दिनेश्वर महतो, कार्तिक चौधरी, दिनेश कुमार, शिव शंकर महतो, भुनेश्वर महतो, सुबासो देवी, जमशेद अंसारी आदि शामिल थे.