विकास के लिए माले का साथ दें: सरयू

भुरकुंडा. भाकपा माले के प्रत्याशी हीरा गोप के पक्ष में कार्यकर्ताओं ने चिकोर, पाली, मतकमा, महुआ टोला, लपंगा, देवरिया, कुरसे, हुरूमगढ़ा, भुरकुंडा, बलकुदरा, मदनाटांड़, गेगदा आदि गांवों में सघन जनसंपर्क अभियान चला कर हीरा गोप को विजयी बनाने की अपील की. वरिष्ठ नेता सरयू मुंडा ने कहा कि बड़कागांव विस क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 7:02 PM

भुरकुंडा. भाकपा माले के प्रत्याशी हीरा गोप के पक्ष में कार्यकर्ताओं ने चिकोर, पाली, मतकमा, महुआ टोला, लपंगा, देवरिया, कुरसे, हुरूमगढ़ा, भुरकुंडा, बलकुदरा, मदनाटांड़, गेगदा आदि गांवों में सघन जनसंपर्क अभियान चला कर हीरा गोप को विजयी बनाने की अपील की. वरिष्ठ नेता सरयू मुंडा ने कहा कि बड़कागांव विस क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर माले ने हमेशा आंदोलन चलाया है. विस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए जनता माले का साथ दें. जन संपर्क में प्रेम बेदिया, सुलेंद्र मुंडा, मनोज मांझी, ब्रह्मदेव मुर्मू, मनोज बेदिया, देवर मुंडा, रमेश करमाली, गोपाल करमाली, सत्य नारायण बेदिया आदि शामिल थे.