ओके… पैसे वालों से सचेत रहें : रमेंद्र
12बीएचयू-1-जनसंपर्क में ग्रामीणों के साथ रमेंद्र कुमार.भुरकुंडा. बड़कागांव विस क्षेत्र के सीपीआइ प्रत्याशी रमेंद्र कुमार ने पतरातू प्रखंड के गेगदा, जराद, रसदा, बलकुदरा, किन्नी आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से वोट की अपील की. अभियान में रमेंद्र कुमार ने कहा कि जिस प्रकार मैंने कोयलांचल को उजड़ने से बचाया है, उसी प्रकार मैं […]
12बीएचयू-1-जनसंपर्क में ग्रामीणों के साथ रमेंद्र कुमार.भुरकुंडा. बड़कागांव विस क्षेत्र के सीपीआइ प्रत्याशी रमेंद्र कुमार ने पतरातू प्रखंड के गेगदा, जराद, रसदा, बलकुदरा, किन्नी आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से वोट की अपील की. अभियान में रमेंद्र कुमार ने कहा कि जिस प्रकार मैंने कोयलांचल को उजड़ने से बचाया है, उसी प्रकार मैं ग्रामीणों को भी उजड़ने से बचाऊंगा. क्षेत्र में भ्रष्टाचार को लेकर शुरू से ही सीपीआइ आंदोलन करते रही है. बड़कागांव विस क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करना हमारा मकसद है. लोग इस मकसद में हमारा साथ दें. उन्होंने कहा कि चुनाव में कैसे ऐसे लोग हैं, जो धन के बूते जनता को गुमराह कर रहे हैं. ऐसे लोगों से सचेत रहने की जरूरत है. जन संपर्क में सलाउद्दीन, नरेश मंडल, सुभाष यादव, छोटेलाल नायक, मनोज अकेला, विनोद मिश्रा, विनोद पासवान, कारू करमाली, सुरेंद्र भुइयां, प्रदीप साव, गजेंद्र लाल, आदर्श गुप्ता, श्रीनिवास अग्रवाल, अरविंद राम, सुजीत कुमार, परमेश्वर, इम्तियाज, सहदेव उरांव, बामेश्वर, नीतीश, शशि राम आदि शामिल थे.