बूथस्तरीय बैठक करने का निर्णय
पतरातू. भारतीय जनता पार्टी पतरातू क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक डॉ संजय सिंह के आवास पर हुई. बैठक में भाजपा-आजसू के साझा उम्मीदवार रौशनलाल चौधरी को भारी मतों से विजयी बनाने व संयुक्त रूप से बूथ स्तरीय बैठक करने का निर्णय लिया गया. जिसके तहत 23 नवंबर को जयनगर, 25 को किरीगढा, 26 को हफुआ […]
पतरातू. भारतीय जनता पार्टी पतरातू क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक डॉ संजय सिंह के आवास पर हुई. बैठक में भाजपा-आजसू के साझा उम्मीदवार रौशनलाल चौधरी को भारी मतों से विजयी बनाने व संयुक्त रूप से बूथ स्तरीय बैठक करने का निर्णय लिया गया. जिसके तहत 23 नवंबर को जयनगर, 25 को किरीगढा, 26 को हफुआ में बैठक की जायेगी. अध्यक्षता ब्रजभूषण गोस्वामी ने किया. बैठक में डॉ संजय सिंह, सरविंद महतो, मनोज पाठक, नारायण साव, एनुल हक, रामेश्वर महतो, राजाराम प्रजापति, गोविंद तिवारी, त्रिवेणी ठाकुर, कामेश्वर साव आदि उपस्थित थे.