पेज-5 ओके… विकास के लिए झाविमो को जितायें: शिवलाल
22पीटीआर-बी में दौरे में शामिल प्रत्याशी व अन्यपतरातू. झारखंड विकास मोरचा प्रत्याशी शिवलाल महतो ने पतरातू क्षेत्र को तूफानी दौरान किया. इस क्रम में उन्होंने न्यू मार्केट, हनुमान गढ़ी, पंच मंदिर में लोगों से मिल कर उनके पक्ष में मतदान की अपील की. उन्होंने कहा कि झारखंड के विकास के लिए झाविमो को बहुमत से […]
22पीटीआर-बी में दौरे में शामिल प्रत्याशी व अन्यपतरातू. झारखंड विकास मोरचा प्रत्याशी शिवलाल महतो ने पतरातू क्षेत्र को तूफानी दौरान किया. इस क्रम में उन्होंने न्यू मार्केट, हनुमान गढ़ी, पंच मंदिर में लोगों से मिल कर उनके पक्ष में मतदान की अपील की. उन्होंने कहा कि झारखंड के विकास के लिए झाविमो को बहुमत से जितायें. दौरे के क्रम में प्रखंड के 46 पंचायतों के 182 बूथ प्रभारी शामिल थे. चुनाव को लेकर 182 बूथों को पांच भागों में बांटा गया है. जिसमें जोन एक के प्रभारी प्रेमनाथ महतो, दो के अखिलेश प्रसाद, तीन के आजाद अंसारी, चार के चंद्रशेखर कसेरा व पांच में अनवर हुसैन को बनाया गया है. दौरे में दुर्गाचरण प्रसाद, किशोर कुमार महतो, प्रदीप महतो, राजू मल्होत्रा, सुखदेव प्रसाद, ब्रह्मदेव महतो, विक्रम करमाली, सुरेंद्र महतो, प्रदीप गंझू, रमेश सिंह, रिजवान अंसारी, जगदेव महतो, पवन अंजन, घनश्याम प्रसाद, अशोक करमाली, क्यूम अंसारी, अमरनाथ महतो, त्रिलोकी गिरी, अमोद प्रसाद, किशोरी वर्मा, जिलानी खान, भागीरथ महतो, लालदेव बेदिया आदि उपस्थित थे.