सीपीआइ प्रत्याशी के लिए मासस सक्रिय

22बीएचयू-12-बैठक में उपस्थित मासस के लोग.उरीमारी. मासस पतरातू प्रखंड के कार्यकर्ता बड़कागांव विस के सीपीआइ प्रत्याशी रमेंद्र कुमार के लिए पूरी ईमानदारी व सक्रियता से काम कर रहे हैं. यह बात मासस के जिला सदस्य अर्जुन सिंह ने सयाल में कही. श्री सिंह ने कहा कि कोयला मजदूरों की आवाज को ताकत देने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 9:02 PM

22बीएचयू-12-बैठक में उपस्थित मासस के लोग.उरीमारी. मासस पतरातू प्रखंड के कार्यकर्ता बड़कागांव विस के सीपीआइ प्रत्याशी रमेंद्र कुमार के लिए पूरी ईमानदारी व सक्रियता से काम कर रहे हैं. यह बात मासस के जिला सदस्य अर्जुन सिंह ने सयाल में कही. श्री सिंह ने कहा कि कोयला मजदूरों की आवाज को ताकत देने के लिए रमेंद्र कुमार की जीत जरूरी है. मौके पर संजय शर्मा, नरेश नायक, टीएन सिन्हा, चंदन कुमार, मो खलील, मुकेश कुमार, श्रवण, दशरथ सिंह, राजेश, सुंदर लाल, महावीर, महेंद्र उपस्थित थे.