जागरूकता रैली निकाली गयी

22बीएचयू-14-रैली की अगुवाई करते बीडीओ.भुरकुंडा. पतरातू बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप के नेतृत्व में थाना मैदान भुरकुंडा स्थित सरकारी विद्यालय से शनिवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में लोगों से अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की गयी. बीडीओ ने कहा कि वोट के लिए सभी मतदाता ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2014 9:02 PM

22बीएचयू-14-रैली की अगुवाई करते बीडीओ.भुरकुंडा. पतरातू बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप के नेतृत्व में थाना मैदान भुरकुंडा स्थित सरकारी विद्यालय से शनिवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में लोगों से अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की गयी. बीडीओ ने कहा कि वोट के लिए सभी मतदाता ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुंचे. रैली में जितेंद्र वर्मा, धनंजय सिंह, अशोक राय, संजय मिश्रा आदि शामिल थे.