बूथ प्रभारियों की हुई नियुक्ति

घाटोटांड़. केदला नगर पार्टी कार्यालय में झामुमो केदला दक्षिणी व मध्य पंचायत की बैठक हुई. बैठक में पार्टी प्रत्याशी जेपी पटेल को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं को अपने अपने क्षेत्र में जुट जाने का निर्देश दिया गया. बूथ कमेटी को और कारगर बनाने के लिए बूथ प्रभारियों की नियुक्ति की गयी. जिसमें केदला दक्षिणी पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 5:01 PM

घाटोटांड़. केदला नगर पार्टी कार्यालय में झामुमो केदला दक्षिणी व मध्य पंचायत की बैठक हुई. बैठक में पार्टी प्रत्याशी जेपी पटेल को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं को अपने अपने क्षेत्र में जुट जाने का निर्देश दिया गया. बूथ कमेटी को और कारगर बनाने के लिए बूथ प्रभारियों की नियुक्ति की गयी. जिसमें केदला दक्षिणी पंचायत के बूथ संख्या 131 के लिए इंदर ठाकुर, बूथ संख्या 130 के लिए शंकर करमाली, केदला मध्य पंचायत के बूथ संख्या 139 के लिए रामू तिर्की, बूथ संख्या 138 के लिए राम चरित्र राम को प्रभारी बनाया गया. बैठक में मोहन महतो अकल उरांव, शंकर करमाली, रामू तिर्की, इंदर ठाकुर, राम चरित्र राम, ईश्वर महतो, सकल धर विश्वकर्मा, सेवा लाल महतो, बलराम महतो, कुलदीप कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version