कई दलों ने किया गोला का दौरा, मांगा समर्थन
गोला. कांग्रेस प्रत्याशी शहजादा अनवर के पक्ष में गोला प्रखंड अध्यक्ष राम विनय महतो के नेतृत्व में बरलंगा, सरगडीह, उलादका, डीमरा, नावाडीह, सुथर पुर, नेमरा, रोरो आदि गांवों का दौरा कर लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की. मौके पर जनार्दन पाठक, जाकिर अख्तर, संतोष सोनी, शिव कुमार, अवधेश सिंह, संजय सिंह, अनुज […]
गोला. कांग्रेस प्रत्याशी शहजादा अनवर के पक्ष में गोला प्रखंड अध्यक्ष राम विनय महतो के नेतृत्व में बरलंगा, सरगडीह, उलादका, डीमरा, नावाडीह, सुथर पुर, नेमरा, रोरो आदि गांवों का दौरा कर लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की. मौके पर जनार्दन पाठक, जाकिर अख्तर, संतोष सोनी, शिव कुमार, अवधेश सिंह, संजय सिंह, अनुज कुमार, सुधीर दास सहित कई शामिल थे. वहीं आजसू प्रखंड उपाध्यक्ष प्रबोध चटर्जी के नेतृत्व में हेसापोड़ा, मुरपा, टुंगरीडीह, बड़काजारा, कोरांबे, बंदा सहित कई गांवों का दौरा कर आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी को वोट देने की अपील की गयी. मौके पर कुलदीप साव, महेश महतो, नित्यानंद महतो, राजेश खन्ना आदि शामिल थे. इधर, झामुमो प्रत्याशी विनोद किस्कू के पक्ष में काली प्रसाद के नेतृत्व में चोकाद, डुंडीगाच्छी, बेटुल, सोसोकला, सोसोखुर्द, धमनाटांड़, चोकाद, डुंडीगाच्छी, बेटुल, सोसोकला सहित कई गांवों का दौरा कर लोगों से झामुमो में वोट देने की अपील की. मौके पर जीतलाल टुडू, मो आलम अंसारी, करमू नायक, कपिल महतो, सोमरी देवी शामिल थे.