42 सूत्री कार्य सूची तैयार की गयी

रामगढ़. आम आदमी पार्टी की बैठक रविवार को हुई. बैठक में क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों व नये चुने जाने वाले विधायक के लिए एक कार्य सूची तैयार की गयी. ज्ञात हो कि आम आदमी पार्टी इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रही है. बैठक में कहा गया कि पार्टी ने शुरुआत में ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 9:01 PM

रामगढ़. आम आदमी पार्टी की बैठक रविवार को हुई. बैठक में क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों व नये चुने जाने वाले विधायक के लिए एक कार्य सूची तैयार की गयी. ज्ञात हो कि आम आदमी पार्टी इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रही है. बैठक में कहा गया कि पार्टी ने शुरुआत में ही यह संकल्प लिया था कि हम राजनीति करने नहीं बल्कि इसे बदलने का काम करेंगे. इसलिए पाटी की चुनाव में एक भूमिका बनती है. अब तक चुनाव में जनता के प्रतिनिधि के रूप में चुने जाने के लिए पार्टी या उम्मीदवार अपना चुनावी घोषणा पत्र जनता के समक्ष रखते हैं. अब जनता को यह तय करना चाहिए कि उन्हें अपने प्रतिनिधि से क्या काम लेना है. आज की बैठक में आम आदमी पार्टी की ओर से एक 42 सूत्री कार्य सूची तैयार की गयी है. इस सूची पर उम्मीदवारों से रूख स्पष्ट करने की मांग करने का निर्णय लिया गया. बैठक में आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक डॉ लियो ए सिंह, बसंत कुमार हेतमसरिया, बलराम सिंह, अबू अहमद सिद्दिकी, टीसी बॉबी, विनोद सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version