लीड के साथ) .शराब बनाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की
शराब बनाने व पीने वालों को आर्थिक दंड मिलेगा शराब बनाने के बरतन फोड़ डाले समाचार का फोटो फाइल 23पीटीआर में अभियान में शामिल महिलाएंपतरातू.प्रखंड की कटिया पंचायत में ग्रामीण महिलाओं ने शराब पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया. महिलाओं ने गांव के घर-घर जाकर शराब बनाने वालों व शराब रखनेवालों की जांच की. […]
शराब बनाने व पीने वालों को आर्थिक दंड मिलेगा शराब बनाने के बरतन फोड़ डाले समाचार का फोटो फाइल 23पीटीआर में अभियान में शामिल महिलाएंपतरातू.प्रखंड की कटिया पंचायत में ग्रामीण महिलाओं ने शराब पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया. महिलाओं ने गांव के घर-घर जाकर शराब बनाने वालों व शराब रखनेवालों की जांच की. जांच के दौरान पकड़े जाने पर शराब बनाने के बरतन फोड़ डाले. घर में रखी शराब को फेंक दिया. उन्होंने कहा कि आगे से शराब बनाने व पीने वालों को आर्थिक दंड दिया जायेगा. इससे भी नहीं सुधरे तो उनकी पिटाई की जायेगी. मौके पर कल्पतरू के प्राचार्य संजीत कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, मिथिलेश, ओम प्रकाश,त्र बाल गोविंद, नितिश, सुजीत, विरेंद्र समेत महिलाओं में सरिता जायसवाल, सुशीला देवी, सरस्वती महिला मंडल की उर्मिला देवी, लीलावती देवी, शकुंतला देवी, सुभाषो देवी, मंजू देवी, प्रमिला देवी आदि उपस्थित थीं.