कांग्रेस के चुनाव कार्यालय का उदघाटन
23बीएचयू-11-उदघाटन करती निर्मला देवी.नयानगर (बरकाकाना).मेन रोड नयानगर स्थित दो नंबर गेट के पास रविवार को कांग्रेस के चुनाव कार्यालय का उदघाटन प्रत्याशी निर्मला देवी ने किया. मौके पर निर्मला ने कहा कि उनके पति योगेंद्र साव ने बड़कागांव क्षेत्र में विकास की धारा बहाने का काम किया है. उन्हें साजिश के तहत जेल भेजने वालों […]
23बीएचयू-11-उदघाटन करती निर्मला देवी.नयानगर (बरकाकाना).मेन रोड नयानगर स्थित दो नंबर गेट के पास रविवार को कांग्रेस के चुनाव कार्यालय का उदघाटन प्रत्याशी निर्मला देवी ने किया. मौके पर निर्मला ने कहा कि उनके पति योगेंद्र साव ने बड़कागांव क्षेत्र में विकास की धारा बहाने का काम किया है. उन्हें साजिश के तहत जेल भेजने वालों को जनता इस चुनाव में सबक सिखाने का काम करेगी. मौके पर राजद प्रदेश महासचिव रमेश प्रसाद यादव, योगेंद्र सिंह, विजय ओझा, जितेंद्र सिंह, अनुज कुमार, श्वेता साहू, सुमित साहू, मो शफिक बाबू, राजेश कुमार, बंटी अंसारी, मदन दांगी, शिबू महतो, प्रकाश राम, लियाकत अंसारी, मंटू बेदिया, नयुम अंसारी, हातिम अंसारी, पिंटू अग्रवाल, मास्टर गुलजार, जगत महतो, मुजफ्फर हुसैन, मो हासिब, महेश मुंडा, मो एहसान, बुधी दांगी, राजेंद्र बेदिया, इकबाल खान, मो नेसार, उपेंद्र मुंडा, दिलशाद अंसारी, मो मन्नान, अरविंद सिंह, सुभाष राणा, रामा ठाकुर, अखिलेश ठाकुर आदि उपस्थित थे.