साथ दें, तो होगा विकास : संजीव बेदिया

24बीएचयू-5-जनसंपर्क में स्थानीय लोगों के साथ संजीव.भुरकुंडा.बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी संजीव बेदिया ने सोमवार को पतरातू प्रखंड के रिवर साइड, दुंदूवा बस्ती, चीफ हाउस, झा चौक, सेंट्रल सौंदा के को-ऑपरेटिव, दत्तो, सौंदा डी के क्रिश्चियन धौड़ा, हनुमान चौक आदि जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान में संजीव बेदिया ने कहा कि मैं 14 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 9:02 PM

24बीएचयू-5-जनसंपर्क में स्थानीय लोगों के साथ संजीव.भुरकुंडा.बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी संजीव बेदिया ने सोमवार को पतरातू प्रखंड के रिवर साइड, दुंदूवा बस्ती, चीफ हाउस, झा चौक, सेंट्रल सौंदा के को-ऑपरेटिव, दत्तो, सौंदा डी के क्रिश्चियन धौड़ा, हनुमान चौक आदि जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान में संजीव बेदिया ने कहा कि मैं 14 वर्षों से क्षेत्र के लोगों की सेवा कर रहा हूं. मैं कभी किसी को निराश नहीं किया. सभी को सम्मान देता रहा हूं. मैंने कभी भी जात-पात की राजनीति नहीं है. उन्होंने कहा कि झामुमो के नेतृत्व में ही क्षेत्र व राज्य का संपूर्ण विकास संभव है. अभियान में सुनील सिंह, रंजीत बेसरा, मिथिलेश टुडू, अनिल मांझी, शहजाद, ग्यास खान, पप्पू सिंह, राजेंद्र सिंह, अमित सिंह, मासूम, सुकरा मुंडा, छोटू सिंह, विकास कुमार, मुकेश राउत, गीता देवी, आकाश, अन्नु कुमारी, विवेक, बबलू करमाली, सुनील कुमार, शशि करमाली, श्याम, कृष्णा करमाली, रतन, रूपेश, अमित चौरसिया, विकास दांगी, बबलू आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version