351 गरीबों के बीच बंटेगा कंबल

24बीएचयू-7-बैठक करते लोग.भुरकुंडा.राष्ट्रीय सेवा मंच की बैठक सोमवार को शास्त्री चौक भुरकुंडा में हुई. बैठक में तीन दिसंबर को नि:शक्त दिवस के मौके पर समारोह का आयोजन कर नि:शक्तों व गरीबों के बीच 351 कंबल बांटने का निर्णय हुआ. समारोह दोपहर दो बजे से बिरसा चौक में आयोजित किया जायेगा. पतरातू प्रखंड के उप प्रमुख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 9:02 PM

24बीएचयू-7-बैठक करते लोग.भुरकुंडा.राष्ट्रीय सेवा मंच की बैठक सोमवार को शास्त्री चौक भुरकुंडा में हुई. बैठक में तीन दिसंबर को नि:शक्त दिवस के मौके पर समारोह का आयोजन कर नि:शक्तों व गरीबों के बीच 351 कंबल बांटने का निर्णय हुआ. समारोह दोपहर दो बजे से बिरसा चौक में आयोजित किया जायेगा. पतरातू प्रखंड के उप प्रमुख अनिल सिंह को कार्यक्रम का प्रभारी बनाया गया है. बैठक में मंच के अध्यक्ष डब्ल्यू सिंह, सुरेंद्र सिंह, रिजवान खान, उमा शंकर जायसवाल, संजय गुप्ता, सूरज शर्मा, गौतम पात्रा, तुतुन दास, मो समीर, मो अनवर, प्रेम सोनी, डॉ अशोक शाह, आकाश जायसवाल, गुड्डू कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version