प्रत्याशी हीरा के पक्ष में ग्रामीणों की बैठक
भुरकुंडा.बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के भाकपा माले प्रत्याशी हीरा गोप के समर्थन में वरिष्ठ नेता सरयू मुंडा के नेतृत्व में पतरातू प्रखंड के घाघरा, आरासाह, लबगा, बीचा, सुथरपुर, जयनगर, बलकुदरा आदि गांवों में प्रचार अभियान चलाया गया. बलकुदरा में सुलेंद्र मुंडा की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. मौके पर प्रेम बेदिया, मनोज बेदिया, राजेश मुंडा, […]
भुरकुंडा.बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के भाकपा माले प्रत्याशी हीरा गोप के समर्थन में वरिष्ठ नेता सरयू मुंडा के नेतृत्व में पतरातू प्रखंड के घाघरा, आरासाह, लबगा, बीचा, सुथरपुर, जयनगर, बलकुदरा आदि गांवों में प्रचार अभियान चलाया गया. बलकुदरा में सुलेंद्र मुंडा की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. मौके पर प्रेम बेदिया, मनोज बेदिया, राजेश मुंडा, विजय यादव, राजेश यादव, मनोज मांझी, मंगल गंझू, ब्रह्मदेव मुर्मू समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.