फोटो मिलेगा ….कार्यकर्ता मिलन समारोह में कई लोग झामुमो में शामिल

24 आर-जे-विनोद किस्कू का स्वागत करते लोग.रामगढ़. रामगढ़ विस क्षेत्र के जरियो ग्राम में सोमवार को झामुमो का कार्यकर्ता मिलन समारोह हुआ. समारोह में झामुमो प्रत्याशी विनोद किस्कू, रामगढ़ विस प्रभारी लल्लू खान व नसीम अहमद खान विशेष रूप से मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मो गफ्फार अंसारी ने की. मौके पर मो गफ्फार अंसारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 9:02 PM

24 आर-जे-विनोद किस्कू का स्वागत करते लोग.रामगढ़. रामगढ़ विस क्षेत्र के जरियो ग्राम में सोमवार को झामुमो का कार्यकर्ता मिलन समारोह हुआ. समारोह में झामुमो प्रत्याशी विनोद किस्कू, रामगढ़ विस प्रभारी लल्लू खान व नसीम अहमद खान विशेष रूप से मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मो गफ्फार अंसारी ने की. मौके पर मो गफ्फार अंसारी के नेतृत्व में अब्दुल हकीम, नदीम अंसारी, आसिफ अंसारी, मोजम्मिल, जमशेद, जाहिद, वसीउल्लाह, रफीक, अब्दुल मोतल्लिब, गालिब अंसारी, तालिब अंसारी, सलमान अंसारी, रिजवान अंसारी, मो सलीम अंसारी, मो तनवरी अंसारी, मो जावेद अंसारी, मो तौकीर अंसारी, आदर्श मुंडा, राजेश मुंडा, उमेश मुंडा, भीकभगन मुंडा, मो अख्तर रजा, मो हासिम अंसारी, मो कलीम अंसारी, मो अफजल अंसारी, मो रहीम अंसारी, मो क्यूम अंसारी समेत कई लोगों ने झामुमो में शामिल होने की घोषणा की. विनोद किस्कू ने सबों को माला पहना कर स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version