कलश यात्रा में 52 महिलाएं शामिल
समाचार का फोटो फाइल 24पीटीआर में यात्रा में शामिल श्रद्धालुपतरातू.पीटीपीएस हनुमान गढ़ी में देवी भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर हनुमान गढ़ी से कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें 52 महिलाएं शामिल थी. बैंड बाजे के साथ महिलाएं मां पंच बहिनी मंदिर पहुंची. जहां से पवित्र जल लेकर वापस कार्यक्रम […]
समाचार का फोटो फाइल 24पीटीआर में यात्रा में शामिल श्रद्धालुपतरातू.पीटीपीएस हनुमान गढ़ी में देवी भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर हनुमान गढ़ी से कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें 52 महिलाएं शामिल थी. बैंड बाजे के साथ महिलाएं मां पंच बहिनी मंदिर पहुंची. जहां से पवित्र जल लेकर वापस कार्यक्रम स्थल पहुंची. कार्यक्रम में वृंदावन से आये सुधांशु जी महाराज द्वारा देवी महापुराण भागवत कथा कहा जायेगा. प्रतिदिन शाम चार बजे से प्रवचन का कार्यक्रम होगा. दूसरी ओर मां वैष्णो देवी, कटरा से आये रक्ताबंर जी महाराज अपने सीने पर 51 कलश धारण करेंगे. श्री सुधांशु जी महाराज ने बताया कि यह साधना का कार्यक्रम है. 24 नवंबर को देवी भागवत महात्मय कथा का आयोजन किया गया. 25 नवंबर को मधुकैटभ प्रसंग व गंगा महिमा कथा का वाचन किया जायेगा. मौके पर जिप झरी मुंडा, मुखिया देवेंद्र जोशी, दिलीप सिंह, भगवान दुबे, सुजीत सिंह, अशोक पांडेय, राजेश पाठक, संतोष कुमार, ऋषि आदि उपस्थित थे.