झाविमो ने जनसंपर्क किया

समाचार का फोटो फाइल 24पीटीआर-बी में दौरे में शामिल प्रत्याशी व अन्यपतरातू.झारखंड विकास मोरचा के प्रत्याशी शिवलाल महतो ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने कोतो, कटिया, न्यू मार्केट, शाह कॉलोनी, पतरातू, गरेवाटांड़, जनता नगर, बिरसा मार्केट आदि क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने लोगों से झाविमो का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 10:02 PM

समाचार का फोटो फाइल 24पीटीआर-बी में दौरे में शामिल प्रत्याशी व अन्यपतरातू.झारखंड विकास मोरचा के प्रत्याशी शिवलाल महतो ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने कोतो, कटिया, न्यू मार्केट, शाह कॉलोनी, पतरातू, गरेवाटांड़, जनता नगर, बिरसा मार्केट आदि क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने लोगों से झाविमो का बहुमत दिलाने की अपील की. कहा कि बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में ही झारखंड का विकास संभव है. दौरे में दुर्गाचरण प्रसाद, किशोर कुमार महतो, सुखदेव प्रसाद, गणेश ठाकुर, सुरेश उपाध्याय, प्रदीप महतो, हरिलाल खरवार, राजेंद्र महतो, पवन कुमार, पंकज कुमार, रविंद्र कुमार, अकबर खान आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version