भाकपा माले प्रत्याशी ने जनसंपर्क अभियान किया
गिद्दी(हजारीबाग).भाकपा माले प्रत्याशी पच्चू राणा ने सोमवार को कुर्रा व खपिया गांव के विभिन्न टोलों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. कहा कि हमारी जीत होती है, तो क्षेत्र का विकास जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप करेंगे. जनसंपर्क अभियान में राजा गंझू, जोधन गंझू, […]
गिद्दी(हजारीबाग).भाकपा माले प्रत्याशी पच्चू राणा ने सोमवार को कुर्रा व खपिया गांव के विभिन्न टोलों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. कहा कि हमारी जीत होती है, तो क्षेत्र का विकास जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप करेंगे. जनसंपर्क अभियान में राजा गंझू, जोधन गंझू, फुलेश्वर महतो, चरकू सोरेन, बिरसा हांसदा, मोतीलाल सोरेन, रूपा बेसरा, अशोक गुप्ता, सहदेव गंझू, परमेश्वर गंझू, सोहन गंझू, बबलू मांझी, गणेश मांझी आदि उपस्थित थे.