दुर्घटना में तीन घायल
भुरकुंडा.सौंदा बस्ती में मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में बरतुआ गांव के दिलीप, दीपक व तारस घायल हो गये. तीनों होंडा साइन मोटरसाइकिल (जेएच02एन-0387) से सयाल की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सौंदा बस्ती मोड़ के पास अनियंत्रित होकर गिर गये. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को भुरकुंडा के सीसीएल अस्पताल […]
भुरकुंडा.सौंदा बस्ती में मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में बरतुआ गांव के दिलीप, दीपक व तारस घायल हो गये. तीनों होंडा साइन मोटरसाइकिल (जेएच02एन-0387) से सयाल की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सौंदा बस्ती मोड़ के पास अनियंत्रित होकर गिर गये. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को भुरकुंडा के सीसीएल अस्पताल पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दिलीप को रिम्स रेफर कर दिया गया.