लीड) विकास के लिए स्कूल सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म

श्री कृष्ण विद्या मंदिर में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित सफल बच्चों को किया गया पुरस्कृत25आर-ए- प्रदर्शनी का उदघाटन करते अतिथि 25आर-बी-प्रदर्शनी में लगाये गये मॉडल.प्रतिनिधि रामगढ़. श्री कृष्ण विद्या मंदिर में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी. प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि डीएवी हजारीबाग जोन की निदेशिका उर्मिला सिंह व विशिष्ट अतिथि अग्रसेन डीएवी भरेचनगर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 9:02 PM

श्री कृष्ण विद्या मंदिर में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित सफल बच्चों को किया गया पुरस्कृत25आर-ए- प्रदर्शनी का उदघाटन करते अतिथि 25आर-बी-प्रदर्शनी में लगाये गये मॉडल.प्रतिनिधि रामगढ़. श्री कृष्ण विद्या मंदिर में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी. प्रदर्शनी में बतौर मुख्य अतिथि डीएवी हजारीबाग जोन की निदेशिका उर्मिला सिंह व विशिष्ट अतिथि अग्रसेन डीएवी भरेचनगर के प्राचार्य मनोज कुमार मिश्रा व अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा के प्राचार्य संजय कुमार सिन्हा उपस्थित थे. कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गान व बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया गया. इसके बाद मुख्य अतिथि निदेशिका उर्मिला सिंह, विशिष्ट अतिथि प्राचार्य मनोज कुमार मिश्रा व संजय कुमार सिन्हा के अलावा अतिथि विद्यालय समिति के सदस्य राज कुमार अग्रवाल तथा विद्यालय के प्राचार्य कुमार भारद्वाज ने संयुक्त रूप से एपीजे अबुल कलाम के चित्र के समक्ष दीप जला कर प्रदर्शनी का उदघाटन किया. इसके बाद अतिथियों व अन्य शिक्षक -शिक्षिकाओं ने छात्रों द्वारा बनाये गये मॉडलों का निरीक्षण किया. प्रदर्शनी में अच्छे मॉडल तैयार करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि उर्मिला सिंह ने बच्चों को स्कूल द्वारा आयोजित किये जाने वाले सभी आयोजनों में भाग लेने की बात कही. उन्होंने कहा की स्कूल बच्चों के व्यक्तित्व के विकास के लिए सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म होता है. मौके पर विद्यालय के जेपी द्विवेदी, अर्जुन महतो, विनोद तिवारी, ओमप्रकाश तिवारी, अशोक सिंह, अली अहमद, सपना चक्रवर्ती, रिपुंजय तिवारी, नीलम कुमारी, संजय सिंह व एचएन तिवारी समेत विद्यालय के अन्य सदस्य उपस्थित थे.