कांग्रेस प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क

फोटो फाइल 25आर-ओ-जनसंपर्क करते शहजादा अनवर.रामगढ़. रामगढ़ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी शहजादा अनवर ने मंगलवार को कांकेबार, मुरार्मकला, गोसा, बुढ़ाखाप, दोहाकातू, गंडके, नायक टोला आदि में जनसंपर्क अभियान चलाया. अनवर के साथ नगर अध्यक्ष मुकेश यादव, पंकज तिवारी, संजय साव, चेतन साव, रोहन रविदास, पप्पू करमाली, तारिक अनवर, अजमल हुसैन साहेब आदि कार्यकर्ता शामिल थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 9:02 PM

फोटो फाइल 25आर-ओ-जनसंपर्क करते शहजादा अनवर.रामगढ़. रामगढ़ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी शहजादा अनवर ने मंगलवार को कांकेबार, मुरार्मकला, गोसा, बुढ़ाखाप, दोहाकातू, गंडके, नायक टोला आदि में जनसंपर्क अभियान चलाया. अनवर के साथ नगर अध्यक्ष मुकेश यादव, पंकज तिवारी, संजय साव, चेतन साव, रोहन रविदास, पप्पू करमाली, तारिक अनवर, अजमल हुसैन साहेब आदि कार्यकर्ता शामिल थे. जनसंपर्क अभियान के क्रम में कांग्रेस प्रत्याशी ने मतदाताओं से कहा कि वे लोगों के विश्वास पर खड़ा उतरेंगे.

Next Article

Exit mobile version