सामाजिक कार्यों में भागीदारी निभा रहा सीएसआर

25बीएचयू-6-बैठक में उपस्थित लोगछह पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ बैठक, कार्यों पर चर्चा.भुरकुंडा. जेएसपीएल का सीएसआर विभाग विकास व सामाजिक कार्यों में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है. यह बात सीएसआर के प्रमुख कुमार अमन ने मंगलवार को जेएसपीएल परिसर में आयोजित छह गांव के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में कही. बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 9:02 PM

25बीएचयू-6-बैठक में उपस्थित लोगछह पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ बैठक, कार्यों पर चर्चा.भुरकुंडा. जेएसपीएल का सीएसआर विभाग विकास व सामाजिक कार्यों में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है. यह बात सीएसआर के प्रमुख कुमार अमन ने मंगलवार को जेएसपीएल परिसर में आयोजित छह गांव के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में कही. बैठक में गांवों के विकास कार्यों पर चर्चा की गयी. वर्ष 2015 के लिए नये कार्यों की रूपरेखा तैयार की गयी. कुमार अमन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कुपोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण के लिए कई योजना बनायी गयी है. इसे क्रमवार ढंग से लागू किया जायेगा. बैठक में सीएसआर के विधि चावला, प्रवीण कुमार, सूचिता होरो, रामेश्वर गोप, गिरधारी गोप, पंचायत प्रतिनिधि विजय मुंडा, जितेंद्र मुंडा, राजाराम प्रजापति, राजेंद्र मुंडा, डोमन महतो, कुमेल उरांव, गुलनार तबस्सुम, रोहन मुंडा, बबन पांडेय, अमित तांबा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version