कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चला जनसंपर्क
25बीएचयू-3-जन संपर्क में शामिल लोग.प्रत्याशी निर्मला ने किया चुनाव कार्यालय का उदघाटन.भुरकुंडा.बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला देवी के पक्ष में इनकी पुत्री श्वेता कुमारी व कार्यकर्ताओं ने भुरकुंडा कोयलांचल में जनसंपर्क अभियान चलाया. सुंदर नगर में लोगों से मुलाकात कर श्वेता ने कहा कि मेरे पिता योगेंद्र साव ने अपने कार्यकाल में पूरे […]
25बीएचयू-3-जन संपर्क में शामिल लोग.प्रत्याशी निर्मला ने किया चुनाव कार्यालय का उदघाटन.भुरकुंडा.बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला देवी के पक्ष में इनकी पुत्री श्वेता कुमारी व कार्यकर्ताओं ने भुरकुंडा कोयलांचल में जनसंपर्क अभियान चलाया. सुंदर नगर में लोगों से मुलाकात कर श्वेता ने कहा कि मेरे पिता योगेंद्र साव ने अपने कार्यकाल में पूरे बड़कागांव क्षेत्र का उल्लेखनीय विकास किया है. इनके कार्यों से प्रभावित होकर लोग अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं. इधर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पतरातू प्रखंड के अन्य कई गांवों में जन संपर्क कर लोगों से वोट अपील की. जनसंपर्क अभियान में प्रदीप साहू, राजकिशोर पांडेय, जयंत तुरी, सोनू कुमार, गुलाब खरवार, राजेश खरवार, बंटी कुमार, रोहित कुमार, विपिन ठाकुर, अनीश कुमार, भोला, मालती देवी, अंचला कुमारी, रितू कुमारी आदि शामिल थे. दूसरी ओर, प्रत्याशी निर्मला देवी ने भुरकुंडा में चुनावी कार्यालय का उदघाटन किया. मौके पर एसएन झा, चमनलाल, कमलेश नारायण शर्मा, राजेश मिश्रा, राजकिशोर सिंह, शशि कुमार, संतोष साव, पिंटू अग्रवाल, विक्रांत पांडेय, अवधेश दास आदि उपस्थित थे.