कुजू. अवैध कुकिंग गैस सिलिंडर भंडारण की सूचना पर मांडू प्रभारी एमओ बिमल बेदिया शुक्रवार को भरेचनगर- सांडी पहुंचे. एमओ ने अग्रसेन डीएवी भरेचनगर स्कूल के ठीक सामने अवैध रूप से बिक्री किये जा रहे गैस कुकिंग गैस सिलेंडर काउंटर में छापेमारी की. छापेमारी में काउंटर से विभिन्न कुकिंग गैस कंपनियों के 20 सिलिंडर को पकड़ा. इसमें इंडियन कंपनी के भरे हुए चार सिलिंडर, 11 खाली सिलिंडर के अलावा भारत कंपनी के तीन खाली सिलिंडर और इंडियन कंपनी के दो कॉमर्शियल सिलिंडर मिले. दुकान संचालक से काउंटर संबंधित कागजात की मांग की, लेकिन संचालक ने कागजात नहीं दिखाया. बताया जाता है कि संचालक मुकेश कुमार ने विभिन्न गैस एजेंसी से संपर्क कर विभिन्न कंपनियों के कुकिंग गैस सिलिंडर को एक्सचेंज कर ग्राहकों को देने की बात कही. एमओ बिमल बेदिया ने बताया कि सांडी में अवैध कुकिंग गैस का भंडारण कर बिक्री होने की सूचना डीसी को मिली. इसके तहत डीएसओ के निर्देश पर छापामारी की गयी. इस दौरान विभिन्न कंपनियों के 20 सिलिंडर को बिक्री करते पकड़ा गया है. जांच रिपोर्ट डीएसओ कार्यालय में जल्द ही जमा कर दी जायेगी. अवैध कुकिंग गैस सिलिंडर के भंडारण को लेकर ग्रामीणों ने की थी शिकायत : बताया जाता है कि त्रिकुटा गैस एजेंसी करमा के नाम पर भरेचनगर निवासी मुकेश कुमार स्कूल के निकट अवैध रूप से सिलिंडर की बिक्री करता है. ग्रामीणों द्वारा डीसी को मिली शिकायत के बाद मांडू प्रभारी एमओ ने भरेचनगर पहुंच कर भौतिक सत्यापन किया. इधर, ग्रामीणों ने बताया कि डीएवी भरेचनगर स्कूल के निकट गैस का अवैध व्यापार कभी भी बड़े हादसे को निमंत्रण दे सकती है. ग्रामीणों ने विभागीय पदाधिकारियों से अवैध काउंटर को बंद करने की मांग की है.
BREAKING NEWS
अवैध कुकिंग गैस सिलिंडर काउंटर में छापामारी, 20 गैस सिलिंडर जब्त
छापामारी में 20 गैस सिलिंडर जब्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement