झामुमो की सदस्यता ग्रहण की

फोटो फाइल 26आर-झामुमो की सदस्यता ग्रहण करते अकबर अली.रामगढ़.झामुमो जिला कार्यालय में आयोजित समारोह में बुधवार को कांग्रेस के जिला सचिव अकबर अली ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. अकबर अली के साथ उनके समर्थकों ने भी झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. झामुमो के केंद्रीय महासचिव फागू बेसरा ने लल्लू खान, नसीम अहमद कुरैशी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 8:02 PM

फोटो फाइल 26आर-झामुमो की सदस्यता ग्रहण करते अकबर अली.रामगढ़.झामुमो जिला कार्यालय में आयोजित समारोह में बुधवार को कांग्रेस के जिला सचिव अकबर अली ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. अकबर अली के साथ उनके समर्थकों ने भी झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. झामुमो के केंद्रीय महासचिव फागू बेसरा ने लल्लू खान, नसीम अहमद कुरैशी व भोलू भाई ने अकबर अली व उनके समर्थकों का स्वागत किया. अकबर अली ने कहा कि झामुमो की नीतियों और शिबू सोरेन पर भरोसा कर झामुमो की सदस्यता ग्रहण की है. रामगढ़ विधान सभा क्षेत्र में झामुमो प्रत्याशी विनोद किस्कू को विजयी बनाने के लिए हमलोग कार्य करेंगे. अकबर अली के साथ झामुमो में शामिल होनेवालों में जकीउल्लाह, मो हफीज, मो इजहार अंसारी, एकराम अंसारी, शबाना खातून, कौशर खान, सेवा महतो, मनोज महतो आदि शामिल थे. मौके पर झामुमो के अखिलेश यादव, धर्मेंद्र मिश्रा, मुमताज, पवन करमाली, संजय करमाली, टोनी खान, पवन कुमार जायसवाल, प्रेम सिंह, जितेंद्र कुमार, रंजन राम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version