बैंक से जुड़ कर ही महिलाओं को होगा विकास
फोटो फाइल 26आर-सी-बैठक में मौजूद महिलाएंरामगढ़.अरगड्डा में महिला समिति की बैठक बुधवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता रीना मेहता ने की. बैठक में विस चुनाव में नौ नवंबर को मतदान करने, महिला समूह का निर्माण करने और बैंक से जुड़ कर स्व-रोजगार को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिप सदस्य अनिता देवी […]
फोटो फाइल 26आर-सी-बैठक में मौजूद महिलाएंरामगढ़.अरगड्डा में महिला समिति की बैठक बुधवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता रीना मेहता ने की. बैठक में विस चुनाव में नौ नवंबर को मतदान करने, महिला समूह का निर्माण करने और बैंक से जुड़ कर स्व-रोजगार को बढ़ावा देने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिप सदस्य अनिता देवी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. बैठक में उर्मिला देवी, शोभा देवी, कासो देवी, रानी देवी, जासो देवी, शबनम परवीन, मीना देवी, राखी देवी, रानी कुमारी, शांति देवी, सरिता देवी, मंजू देवी, संजु देवी, कुंती देवी आदि मौजूद थे.