भोक्ता समाज का सेमिनार 30 को
26बीएचयू-15-बालदेव गंझू.उरीमारी. खरवार भोक्ता समाज का एक दिवसीय मतदाता जागरूकता सेमिनार का आयोजन 30 नवंबर को केरेडारी प्रखंड के ग्राम मसुरिया में आयोजित किया गया है. यह जानकारी लोकसभा प्रभारी बालदेव गंझू ने देते हुए बताया कि इस सेमिनार में समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया है, ताकि समाज का वोट एकजुट होकर सही […]
26बीएचयू-15-बालदेव गंझू.उरीमारी. खरवार भोक्ता समाज का एक दिवसीय मतदाता जागरूकता सेमिनार का आयोजन 30 नवंबर को केरेडारी प्रखंड के ग्राम मसुरिया में आयोजित किया गया है. यह जानकारी लोकसभा प्रभारी बालदेव गंझू ने देते हुए बताया कि इस सेमिनार में समाज के लोगों को आमंत्रित किया गया है, ताकि समाज का वोट एकजुट होकर सही प्रत्याशी के पक्ष में जा सके. ताकि वह प्रत्याशी समाज हित में कार्य करे और विकास को प्राथमिकता देने का काम करे.