गरीबों की मदद करने वाले को वोट दें : गौरी

26बीएचयू-10-प्रचार करती गौरी देवी, साथ में अन्य.नयानगर(बरकाकाना).बड़कागांव विधानसभा झामुमो प्रत्याशी संजीव बेदिया के लिए उनकी पत्नी गौरी देवी ने बुधवार को बरकाकाना क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से समर्थन मांगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि सच्चे और गरीबों क ो मदद करने वाले इनसान को वोट करें. जागरूक मतदाता किसी तरह के लुभावने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 9:02 PM

26बीएचयू-10-प्रचार करती गौरी देवी, साथ में अन्य.नयानगर(बरकाकाना).बड़कागांव विधानसभा झामुमो प्रत्याशी संजीव बेदिया के लिए उनकी पत्नी गौरी देवी ने बुधवार को बरकाकाना क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से समर्थन मांगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि सच्चे और गरीबों क ो मदद करने वाले इनसान को वोट करें. जागरूक मतदाता किसी तरह के लुभावने वादे के चक्कर में न पड़े. उन्होंने ऐसे लोगों से सावधान रहने की अपील की. इस दौरान दुर्गी, नयानगर सीसीएल कॉलोनी, बरकाकाना, सीआइसी बस्ती, घुटूवा बस्ती आदि में जनसंपर्क चलाया गया. मौके पर सुमन देवी, राजरानी सोनी, रफीक अंसारी, सुशील कुमार, रमन कुमार, जाकिर अंसारी, मोइन अंसारी, जौहर अली, धनेश्वर उरांव, गुदल करमाली, धर्मेंद्र कालिंदी, वार्ड सदस्य तबस्सुम आरा, सजदा खातून, हकीमुन निशा, फुलमनी देवी, मालती देवी, भगवती देवी, रेणु देवी, विभा देवी, गीता देवी, पुष्पा देवी, दुलारी देवी, कौशल्या देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version