पच्चू राणा को विजयी बनाने का निर्णय

गिद्दी(हजारीबाग).भाकपा माले की बैठक हेसालौंग गांव के कुम्हारबांध टोला में हुई. बैठक में भाकपा माले प्रत्याशी पच्चू राणा को भारी मतों से विजयी बनाने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि उनकी जीत से ही क्षेत्र में विकास और संघर्ष को बल मिलेगा. बैठक में चुनाव की रणनीति तैयार की गयी और कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 9:02 PM

गिद्दी(हजारीबाग).भाकपा माले की बैठक हेसालौंग गांव के कुम्हारबांध टोला में हुई. बैठक में भाकपा माले प्रत्याशी पच्चू राणा को भारी मतों से विजयी बनाने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि उनकी जीत से ही क्षेत्र में विकास और संघर्ष को बल मिलेगा. बैठक में चुनाव की रणनीति तैयार की गयी और कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क अभियान तेज करने को कहा गया. बैठक में मदन प्रजापति, जन्मेजय तिवारी, कौलेश्वर राम, धनंजय ठाकुर, नागेश्वर प्रजापति, पुतुल भुईयां, लालू भुईयां, बिजेंद्र प्रजापति, अनिल, राजेश, कारीनाथ, सोहन, अजय, भीम, श्यामदेव प्रजापति, दिनेश भुइयां आदि उपस्थित थे.