रोशन के पक्ष में अभियान चलाया
भदानीनगर.भाजपा समर्थित आजसू प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी के पक्ष में भाजपाइयों ने भदानीनगर, पटेल नगर, चिकोर, देवरिया, मतकमा, लपंगा, चोरधरा आदि क्षेत्रों में जन संपर्क अभियान चलाया. इस दौरान लोगों से श्री चौधरी को जिताने की अपील की गयी. अभियान में सूरज शर्मा, समीर, गोपाल प्रसाद, रंजीत राय, राजेश शर्मा, सुनील शर्मा, जितेंद्र, मुकेश आदि शामिल […]
भदानीनगर.भाजपा समर्थित आजसू प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी के पक्ष में भाजपाइयों ने भदानीनगर, पटेल नगर, चिकोर, देवरिया, मतकमा, लपंगा, चोरधरा आदि क्षेत्रों में जन संपर्क अभियान चलाया. इस दौरान लोगों से श्री चौधरी को जिताने की अपील की गयी. अभियान में सूरज शर्मा, समीर, गोपाल प्रसाद, रंजीत राय, राजेश शर्मा, सुनील शर्मा, जितेंद्र, मुकेश आदि शामिल थे.